ऐसा देश जहां होती है भूतों की भी पूजा!

दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित थाईलैंड के शहरों में कई जगहों पर आपको मंदिर (श्राइन) दिखाई दे जाएंगे, लेकिन ये किसके हैं, आप यह नहीं जानते ?

आत्माओं की पूजा करना थाई परंपरा का हिस्सा है,रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगह-जगह मिलने वाली इन श्राइन में आत्माएं विराजमान हैं

इन श्राइन को 'सैन फ्रा फुम' कहते हैं. इनके अंदर इंसानों और जानवरों की गुड़िया रखी होती है, ये आत्माएं लोगों की देखभाल का ख्याल रखती हैं

थाईलैंड की लगभग 95 प्रतिशत आबादी बौद्ध धर्म को मानती है, फिर भी कई लोग आत्माओं की पूजा में विश्वास रखते हैं

मान्यता है कि आत्माएं जमीन की मालिक हैं. इसलिए जब कहीं कंस्ट्रक्शन होती है, तो उन आत्माओं के लिए एक अलग जगह बनाई जाती है

लोगों का मानना है की अगर इनको खुश नहीं रखा जाएगा, तो वहां के लोगों के साथ कुछ बुरा होगा

आत्माओं को खुश रखने के लिए उन्हें चाय, चावल, फूल, मोमबत्ती जैसी चीजें चढ़ाई जाती है,कंबोडिया और लाओस में भी ऐसी प्रथा देखने को मिलती है