तलाक के बाद पति की इस प्रॉपर्टी पर नहीं होता पत्नी का हक

भारतीय कानून डिवोर्स की स्थिति में पति-पत्नी के हक साफ करता है

पति ने कोई संपत्ति खुद खरीदी है तो उस पर पत्नी का हक नहीं होगा

पति ने संपत्ति खरीदकर पत्नी के नाम कर दी तो पत्नी मालकिन होगी

इस केस में पति को साबित करना होगा कि वह उसने अपने पैसे से खरीदी है

ऐसा साबित हो जाए तो पति उस संपत्ति पर दावा कर सकता है

पति को मिली पैतृक संपत्ति पर भी पत्नी कोई दावा नहीं कर सकती

पति-पत्नी दोनों ने किसी संपत्ति के लिए पैसा भरा हो तो क्या होगा?

ऐसी स्थिति में पति-पत्नी दोनों में उस संपत्ति के बंटवारे का प्रावधान है

शादी में लड़के को मिले सभी उपहारों पर पति का अधिकार होता है