घर के बाहर रखी ये चीजें जल्दी बदल दें वरना हो सकते हैं कंगाल
दुनिया के हर व्यक्ति की कामना होती है कि उसके घर में सदैव सुख और समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा हो
अनजाने में लोग कुछ ऐसी भूल करते हैं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है और धनहांनि की शुरुआत हो जाती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की ऐसी पांच चीजें, जो नकारात्मक ऊर्जा देती हैं, इन्हें घर से हटा देने में ही बुद्धिमानी है
घर के बाहर नहीं रखें कबाड़, जालों को करते रहें साफ
घर के सामने ना रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस घर में कहीं भी कबूतर का घोंसला होता है वहां दरिद्रता आती है,खास करके यदि किसी घर में कबूतर का अंडा फूट जाए, तो इसे आर्थिक संकट के आगमन का सूचक माना जाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार कांटेदार पौधे होने से घर के सदस्यों के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं, ऐसे पौधे जिनसे दूध निकलता हो, उनको भी घर के बाहर रखना निषेध माना गया है
घर में यदि कहीं सीलन है या फिर पानी टपकता है, तो ये भी अशुभ है,पानी को धन का सूचक माना गया है, जिन घर की दीवारों में सीलन हो वहां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं