किस शर्त पर हुई थी राजीव और सोनिया की शादी

सन 1965 में इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान राजीव गांधी की मुलाकात सोनिया से हुई। 

इंदिरा गांधी जब लंदन जाती थी तो सोनिया से जरूर मिलती थी। वहीं दूसरी ओर सोनिया के घर वाले इस रिश्ते से परेशान थे। 

सोनिया के घर वालों को राजीव पसंद आए, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने शादी से मना कर दिया। 

इस शादी से पहले सोनिया के पिता ने शर्त रखी थी। उन्होंने कहा" दोनों को एक साल एक- दूसरे से दूर रह कर प्यार करना होगा। 

अगर प्यार ऐसे हो रहा तो वो राजीव गाँधी के साथ सोनिया को भेज देंगे। 

उनके पिता ने कहा कि अगर शादी में आगे चल कर कोई दिक्कत हुई तो वो किसी को ब्लेम नहीं करेंगी। 

12 महीने बाद पिता को लगा कि शायद सोनिया राजीव को भूल गई होगी, लेकिन ऐसा नहीं था। 

फिर सोनिया 13 जनवरी 1968 को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी जहां राजीव गांधी भाई संजय के साथ उनको लेने आए थे। 

उस समय सोनिया को अमिताभ बच्चन के परिवार के साथ रुकना पड़ा और 25 फरवरी को दोनों की शादी हुई।