गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना सही या गलत?

इस साल कुछ राज्यों में तापमान 47-48 डिग्री पहुंच गया है।  इंसानों से लेकर जानवर तक इससे बचने के लिए हर उपाय का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लड़किया धूप में बाहर निकलने के दौरान मुँह पर कपडा बांधती हैं। तो क्या ये सही है या गलत? 

गर्मियों में ज्यादातर मरीज स्किन एलर्जी और खासकर मुंह और हाथों पर एलर्जी की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास जाते हैं। 

कॉटन के अलावा कुछ कपड़े गर्मी को और भी बढ़ा देते हैं। युवतियां धूप से खुद को बचाने के लिए मुंह पर दुपट्टा बांधती हैं।

हालांकि कई बार जिस कपड़े का वो रोजाना इस्तेमाल करती हैं, उसे अक्सर बैग या कार में रख लेती हैं। 

आपको बता दें कि इन दुपट्टों का साफ होना बेहद जरूरी है। नहीं तो ये आपको एलर्जी, बालों में फंगस या कोई और स्किन संबंधी समस्या दे सकते हैं। 

गर्मियों में बाहर निकलते समय मुंह और सिर को ढकना जरूरी है। लेकिन हर कपड़े से नहीं। 

विशेषज्ञों के अनुसार धूप से बचने के लिए हमेशा सफेद सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए।

सूती कपड़े का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी कोई समस्या नहीं होती है और यह पसीने को सोख लेता है।