किसी देश की समुद्री सीमा कितनी होती है? जानिए
हमारा भारत तीन ओर से समुद्र से तीन ओर से घिरा हुआ है
आपको बता दें कि भारत की कुल तटीय सीमा 7516.6 किलोमीटर है
क्या आपको पता है किसी देश का इलाका समुद्र में कितनी दूरी तक होता है?
UNCLOS-1982 संधि के अनुसार, समुदी सीमा के कुल तीन हिस्से होते हैं
पहली - आधार सीमा जिसका विस्तार देश के धरातल से 12 समुद्री मील यानी लगभग 22.22 किमी होता है
दूसरी- क्षेत्रीय सीमा जिसका विस्तार, धरातल से 24 समुद्री मील यानी 44.44 किलोमीटर तक होता है
EEZ- इसका विस्तार देश के धरातल से 200 समुद्री मील यानी 370 किलोमीटर तक होता है
एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के तहत देश किसी भी तरह का समुद्री व्यापार कर सकता है