अचानक फट सकता है आपका फोन! बचने के लिए जान लें ये टिप्स
आज के समय में स्मार्टफोन जीवन का सबसे अनमोल चीज बन गया है।
लेकिन गर्मियों में डेली रूटीन में गलतियां करने से फोन फटने का खतरा होता है।
इससे बचने के लिए आप फोन के साथ आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें। सस्ते या नकली चार्जर का बिल्कुल भी उपयोग नहीं करें।
फोन को ओवरचार्जिंग से बचा के रखें और फोन को सीधी धूप या अत्यधिक गर्मी के संपर्क से बचा कर रखें।
मोबाइल चार्जिंग के दौरान उसके ऊपर गद्दा, तकिया या कुछ भारी सामान न रखें।
सोते समय फोन चार्ज न लगाए, इससे मोबाइल बैटरी डैमेज या विस्फोट हो सकता है।
सोते समय फोन चार्ज न लगाए, इससे मोबाइल बैटरी डैमेज या विस्फोट हो सकता है।