बिना AC-कूलर के कमरा रहेगा ठंडा, अपनानी होगी ये ट्रिक्स

इस वक्त दिल्ली-NCR के साथ ही देश के कई और राज्यों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है,ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग AC और कूलर का सहारा लेते हैं

लेकिन आज हम बताएंगे कैसे बिना एसी और कूलर के भी आप अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं

गर्मी में कमरे को ठंडा रखने के लिए टेबल फैन के सामने बर्फ से भरा एक बकेट रख दें, इससे हवा बर्फ के ऊपर से गुजरती है जिससे कमरे में ठंडी और ताजी हवा भर जाती है

रात के समय कमरे को ठंडा रखने के लिए पंखा चालू करने के साथ खिड़कियों को खोल दें और किचन का एग्जॉस्ट फैन ऑन कर दें, इससे घर के अंदर की गर्म हवा बाहर और ठंडी हवा अंदर आती रहती है

खिड़की पर खस शीट लगा सकते हैं, इसे लगाने के बाद बीच-बीच में पानी डालते रहने से कमरा ठंडा रहता है

गर्मी के मौसम में घर में और बालकनी में कुछ पौधे लगाने से भी कमार ठंडा रहता है, स्नेक प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट जैसे कई और पौधे हैं जिनके घर में रखने से कमरा ठंडा रहता है

शाम को सूर्यास्त होने के बाद कमरे की छत पर पानी डालने से छत की गर्मी बाहर निकल जाती है

वहीं, घर में डार्क कलर के बेडशीट या फिर पर्दे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, डार्क कलर हीट ऑब्जर्व करते हैं