छिपकली को पैदा होने में कितने दिन लगते हैं?  कभी सोचा क्या

हर घर में छिपकली को तो आपने देखा ही होगा।

हर घर में छिपकली का निवास होता है।

कई लोग छिपकली के पास आने से बहुत डरते है।

आइए आज जानते हैं कि छिपकली कितने दिन में पैदा होती है।

रिपोर्ट के अनुसार छिपकली को पैदा होने में 40 से 60 दिन लगते है।

घरेलू छिपकली की बात करें तो वह 1 से 5 साल तक जिंदा रहती है।

तो वहीं कुछ छिपकलियों की उम्र बहुत लंबी होती है।