जब हवाई जहाज में हुआ ब्लास्ट, जिंदा जले 273 लोग! भयंकर नजारा

7 हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान आग का गोला बन गया।

विमान जोरदार धमाके के साथ क्रैश हुआ और उसमें सवार 273 यात्री जिंदा जलकर मर गए।

उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आग लग गई, जिससे बायां पंख टूटकर अलग हो गया।

पल भर में ही विमान आग की लपटों के बीच क्रैश हो गया।

जिस जगह विमान क्रैश हुआ, वहां यात्रियों के जले हुए शव और सामान के साथ विमान का मलबा बिखरा मिला।

जांच में हादसे की वजह विमान की संरचना में खराबी बताई गई, जिसकी वजह से इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।