आज का ₹5000, 5 साल बाद कितने रुपये के बराबर हो जाएगा!

दुनिया के किसी भी मुद्रा की वैल्यू हर साल बढ़ती महंगाई के साथ-साथ चलती है और समय के बीतने के साथ इसमें बदलाव होते हैं

बाजार नियामक सेबी के मुताबिक,देश में औसतन 6 से 7 प्रतिशत के बीच सालाना की दर से महंगाई बढ़ने का ट्रेंड रहा है

महंगाई दर के आधार पर आज के 5000 रुपये को 5 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है

बाजार नियामक SEBI के महंगाई कैलकुलेटर के मुताबिक, 7% की महंगाई के बढ़ने की दर से कैलकुलेट किया जाए तो आज का ₹5000 पांच साल बाद के 7,012.76 के बराबर कहलाएगा

2903 आने वाले समय में पैसों की अहमियत आज के मुकाबले कैसी रहने वाली है, इसका अंदाजा इस कैलकुलेशन से समझा जा सकता है