हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है, वो कितने रुपए लीटर आता है

कार और बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरुरत होती है, ऐसे में आखिर एरोप्लेन की टंकी में कौन सा तेल भरा जाता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि हवाई जहाज को उड़ाने के लिए कार और बाइक में यूज होने वाला पेट्रोल और डीजल यूज किया जाता है तो आप गलत सोच रहे हैं

अगर हवाई जहाज में नॉर्मल पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल किया जाएगा तो हवाई जहाज उड़ नहीं पाएगा

एरोप्लेन हो या फिर हेलीकॉप्टर इनमें एक खास फ्यूल का इस्तेमाल होता है, इस फ्यूल को एविएशन केरोसिन उर्फ QAV नाम से जाना जाता है

इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक़, इस फ्यूल की प्राइस दिल्ली में 1 लाख 11 हजार 344 रुपए है, यानी करीब 111 रुपये लीटर ये तेल मिलता है

यानी हमारी कार में भरे जाने वाले पेट्रोल और एरोप्लेन में भरा जाने वाला ईंधन लगभग एक ही प्राइस का है

बोइंग 747 बनाने वाली कंपनी के अनुसार, फ्लाइट को एक किलोमीटर उड़ान भरने के लिए लगभग 12 लीटर फ्यूल की जरूरत होती है और प्लेन की रफ्तार 900 किलोमीटर/घंटा (ग्राउंड स्पीड) होती है