पाकिस्तान के इस बाजार में बिकते हैं सबसे ज्यादा भारतीय सामान

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के शहर लाहौर में एक गली है जिसका नाम है पान गली

पान गली को छोटा भारत कहा जाता है,यह एक प्रकार का बाजार है

जहां भारतीय पान, बनारसी साड़ियां और गहने मिलते है, जिन्हें खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

पाकिस्तानी महिलाओं को पान गली की बनारसी साड़ियां बहुत पसंद आती हैं

पान गली लाहौर के अनारकली बाजार के पास है, इस बाजार में सबसे ज्यादा भारतीय सामान बिकते हैं

भारतीय सामान ही इस बाजार की पहचान हैं,आजादी के पहले इस बाजार में भारत के अलग-अलग हिस्सों से पान के पत्ते लाकर बेचे जाते थे

इसलिए इस गली को पान गली कहा जाता है