हवाई जहाज चलाते समय पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है, जानें
फ्लाइट का नाम सुनते ही आपको बचपन जरूर याद आता होगा
जब कभी फ्लाइट आसमान से गुजरती थी तो बच्चे उसे देखने के लिए दौड़ पड़ती थे
अब हो सकता है अब आप फ्लाइट में बैठ कर अपना सपना पूरा कर रहे हों
पर क्या आपने सोचा कि पायलट को कैसे पता चलता है कि कौन-सी जगह है? जहां उसे उतरना है
बता दें कि पायलट को ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल पायलट को निर्देश देता है कि किस दिशा में जाना है, कहां जाना आदि
पायलट में ये जानकारी रेडियो और रडार के जरिए रूट की जानकारी दी जाती है
निर्देश देने के लिए हॉरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है, इसी पर देख पायलट अपना रूट चुनता है