बच्चों को बर्फ खिलाना कितना खतरनाक, जानें
कई बार छोटे बच्चों को ठंडा खाना अचानक पसंद आने लगता है
लेकिन उनके लिए बर्फ के टुकड़े काफी खतरनाक हो सकती है
पहले चार वर्ष तक के बच्चों को तो बर्फ बिल्कुल भी न खाने दें
बर्फ के टुकड़े छोटे बच्चों के गले में अटक सकते हैं
आइस क्यूब की शेप नुकिली होती है जो उनके मुंह और जीभ को काट सकती है
कई बार अधिक ठंडी बर्फ मुंह के अंदर के गालों से चिपक जाती है
बर्फ दांतों के इनेमल खराब कर सकती है, कई बार ये दांतों में छोटे फ्रैक्चर भी कर सकते हैं
बर्फ खाने से बच्चों को सर्दी-जुकाम हो सकता है, उनके गाल सूज सकते हैं