खुल गया राज! रात को भी क्यों कम नहीं हो रही गर्मी

शहरों में द‍िन ही नहीं रात के समय भी भयंकर गर्मी पड़ रही है, लोगों के जेहन में ये सवाल है क‍ि आख‍िर सूरज ढलने के बाद भी इतनी लू कैसे चल रही है?

IIT भुवनेश्‍वर के शोधार्थ‍ियों ने इस सवाल का काफी हद तक जवाब तलाश ल‍िया है, इसमें बताया गया है क‍ि शहरों रात के समय ज्‍यादा तापमान की वजह कंक्रीट की इमारतें हैं

IIT की र‍िसर्च में सामने आया है क‍ि शहरों में रात का तापमान ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले 60 प्रत‍िशत से ज्‍यादा गर्म है. खास तौर महानगरों में हालात ज्‍यादा खराब हैं

इसका कारण कंक्रीट की इमारतों के साथ कंक्रीट से बनी सड़कों को भी माना जा रहा है. र‍िसर्च में बताया गया है क‍ि शहरों की जमीन ग्रामीण इलाकों के मुकाबले 9% कम ठंडी हो रही

IIT भुवनेश्‍वर ने भारत के 140 से अधिक शहरों पर रिसर्च के बाद ये दावा किया है. इसमें ये भी बताया गया है क‍ि आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरों में गर्मी और बढ़ेगी

दरअसल देश में शहरीकरण बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा वन क्षेत्र घट रहा है ज‍िससे मौसम गर्म हो रहा है, भारत में राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार में कुल भूम‍ि का महज 21 प्रत‍िशत ही वन क्षेत्र है