घर पर लगा है वाईफाई का राउटर तो हो जाएं सावधान
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In सॉफ़्टवेयर में होने वाली खामियों की लगातार रिपोर्ट करती रहती है।
सॉफ़्टवेयर और डिवाइस जैसे कि Apple के उत्पाद, Windows के उत्पाद और Google Chrome, Mozilla।
सरकारी संगठन ने एक ऐसे मुद्दे को उजागर किया है जिसे अनदेखा करना आपको भारी पड़ सकता है।
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने TP-Link राउटर में एक सुरक्षा खामी पाई है।
CERT-In के अनुसार, यह खामी हैकर को वाई-फाई से जुड़े कनेक्टेड डिवाइस तक पहुंच प्रदान कर रही है।
कभी भी डिफ़ॉल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल पर वाई-फाई राउटर का उपयोग न करें।