दूर से कैसे पहचानें जहरीला है या बिना जहर वाला !

सांप की आंखों सांप की जहरीले होने को पहचाना जा सकता है, विषैले सांपों की पुतलियां अक्सर कटी हुई या अंडाकार होती हैं

गैर विषैले सांपों की पुतलियां आमतौर पर गोल होती हैं, गैर विषैले सांपों का सिर गोल होता है

हालांकि, इस बात का कोई पुख्ता आधार नहीं है

विषैले सांपों का सिर ज्यादातर त्रिकोणीय होता है

विषैले सांप किसी के करीब आते हैं तो फुफकार मारते हैं

सांप के व्यवहार से भी जहरीले सांपों को पहचाना जा सकता है, हालांकि सिर्फ सांप के एक्‍सपर्ट ही इनमें फर्क कर सकते हैं