जान लें कितनी देर चलाना चाहिए AC, नहीं तो हो जाएगी बड़ी चूक

P.C-Google

घरों में एसी का होना लग्जरी माना जाता है लेकिन आजकल इतनी गर्मी में मध्यमवर्गीय घरों में भी एसी दिखाई देने लगा है।

एसी का इस्तेमाल ठंड को छोड़कर लगभग सभी मौसमों में किया जाता है।

हाल ही में दिल्ली शहर के नोएडा की एक फैल्ट में AC की वजह से लग आग गई और काफी समान खराब हो गया है।

ऐसे में आपने कभी सोचा कि एसी को कितने घंटे तक चलाया जा सकता है? आइए जानते हैं।

AC को एक दिन में 10 घटें चला सकते हैं हालांकि 24 घटें AC को चलाना खतरनाक साबित हो सकता है

AC को लिमिट में चलाना चाहिए ताकि उसके हार्डवेयर को ठंडक मिल सके और कोई पार्ट ज्यादा हिट न हो।

इसके अलावा कई टिप्स भी हैं जैसे AC की रेगुलर सर्विस करवाएं।

AC का आउटडोर फैन अच्छे से क्लियर करें।

ऐसा करने से आपके एसी की यूनिट की हिट बाहर निकेलगी और ओवरहीट नहीं होगा

AC के आउटडोर को आप खुद भी क्लीन कर सकते हैं इसके लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं