क्या सच में अब गटर के पानी से बनाया जाएगा बीयर ?

P.C- Google

चाय, कॉफी के अलावा अब बीयर भी लोगों की पसंदीदा ड्रिंक बन गई है, बाजार में आपको इसकी कई तरह की वैरायटी भी आसानी से मिल जाएगी।

माल्ट, पानी और खमीर हॉप्स का इस्तेमाल कर बीयर बनाई जाती है लेकिन क्या आप जानेत हैं अब बीयर गटर के पानी से बनाया जाएगा।

 बीयर बनाने का ये फैसला जर्मनी का एक ब्रअरी कंपनी ने लिया है कंपनी बीयर बनाने के लिए नाले का पानी का प्रयोग कर रही है।

रीयूज ब्रू नाम की इस कंपनी ने ये फैसला पानी को बचाने के लिए लिया है कंपनी जर्मनी के वाइसेनबुर्ग शहर में है।

जर्मन न्यूज वेबसाइट कंपनी का कहना है कि गटर के पानी से बनने के बावजूद बीयर पूरी तरह से साफ और सुरक्षित है। 

रीयूज ब्रू का दावा है कि बीयर बनाने के लिए पानी को मैकेनिकल, बायोलॉजिकल और केमिकल तरीके से पहले साफ किया जाता है फिर पानी का ओजोनीकरण किया जाता है