दुनिया के वो बड़े नेता जो लंबे समय तक सत्ता में रहे

सबसे ज्यादा आयरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति एमॉन डी वलेरा का राजनीतिक सेवाकाल 23 साल तक रहा है। 

21 साल 154 दिन तक कनाडाई लीडर विलियम लिओन मैकेंजी का पॉलिटिकल सविस रहा है।

21 साल 154 दिन तक कनाडाई लीडर विलियम लिओन मैकेंजी का पॉलिटिकल सविस रहा है।

भारत के प्रधानमंत्री पद पर जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिन सविस में रहे।

1982 से 1998 तक कुल 16 साल 26 दिन तक जर्मनी लीडर हेल्मुट कोल जर्मनी के चांसलर पद पर रहे।

15 साल 350 दिन तक इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री रहीं।

वही, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो 15 साल 164 दिन तक सत्ता में रहें। 

12 साल 39 दिन तक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट अपने पद पर रहे।

11 साल 208 दिन तक यूके की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर अपने पद पर रहा।

वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक कार्यकाल 10 साल 11 दिन तक रहा।