इन गलतियों की वजह से CNG कार में लग सकती है आग,आज ही जान लें !

कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बेहद ही ज्वलनशील गैस होती है, इसकी जरा सी लीकेज भी एक बड़े हादसे का रूप ले लेती है,आमतौर पर कंपनी फिटेड CNG कारों में वाहन निर्माता कंपनियां सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए वाहनों का निर्माण करती हैं

लेकिन जिन कारों में बाजार से CNG फीटिंग कराया जाता है वो उतना सुरक्षित नहीं होता है,आमतौर पर CNG कार में लगने के कई कारण हो सकते हैं

किसी भी सीएनजी कार में आग लगने के सबसे प्रमुख कारणों में से एक ये होता है कि, ज्यादातर लोग कार के मेंटनेंस पर ध्यान नहीं देते हैं. कंपनी द्वारा निर्देशित समयानुसार वाहन की समय-समय पर जांच करना बेहद जरूरी होता है

कार में धूम्रपान करना, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना, अपनी कार के पास पटाखे फोड़ना, हीटर का लंबे समय तक इस्तेमाल करना जैसी कुछ ऐसी गतिविधियाँ हैं जो जोखिम भरी हो सकती हैं

थोड़े से पैसों की बचत के लिए लोग आफ्टर मार्केट बाजार से सीएनजी किट लगवा लेते हैं, आजकल किसी भी कार को सीएनजी में कन्वर्ट कर दिया जा रहा है जो कि बड़ा खतरा है,लोकल सीएनजी किट्स में लीकेज और आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं

आज-कल कारों में मॉडिफिकेशन का क्रेज बढ़ता रहा है,ज्यादातर लोग कारों में आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज और पार्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं,ओरिजनल इक्यूपमेंट से छेड़-छाड़ शॉर्ट सर्किट जैसे रिस्क को बढ़ा देता है

कार में सीएनजी लीकेज के कई कारणों से हो सकते हैं, जैसे ज्यादा फ्यूल भरना, अनुचित फिटिंग इत्यादि. इसके अलावा CNG कार के सिलिंडर में दिया जाने वाला वॉल्व में खराबी आने के चलते भी लीकेज होने की संभावना होती है

एक्सीडेंट या टक्कर के दौरान CNG वाहनों में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है