P.C- Google
प्रकृति ने हमें कई ऐसे औषधीय पौधे दिए हैं, जिनका उपयोग करके हम गंभीर बीमारियों को ठीक कर सकते हैं।
कुछ इसी तरह का उल्लेख वसाका औषधीय पौधे का मिलता है।
आयुर्वेदिक प्रणाली में इस पौधे से विभिन्न दवाइयां बनाई जाती हैं।
इसके पत्ते से लेकर फूल तक सब कुछ काफी उपयोगी है।
इस पौधे के सफेद फूल, फल, पत्ते, जड़ और छाल में कई औषधीय गुण छिपे हुए हैं।
वसाका से बनी दवाई फ्लू, अस्थमा, घुटने के दर्द, ब्रॉन्काइटिस और अल्सर जैसी कई बीमारियों के इलाज में प्रभावी होती है।
वसाका के पत्तों का रस पीना विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है।
क्योंकि इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं, वसाका का काढ़ा भी पी सकते हैं।