P.C- Google
हमारे देश में औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की कोई कमी नहीं है।
आज भी कई बीमारियों के इलाज में जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हीं औषधीय पौधों में एक पौधा पत्थरचट्टा का है।
आयुर्वेद में पत्थरचट्टा के पत्ते को सेहत के लिए वरदान माना जाता है।
पत्थरचट्टा का प्रयोग विशेष रूप से पथरी रोग के लिए किया जाता है।
इसके अलावा पत्थरचट्टा को घाव पत्ता भी कहा जाता है।
पत्थरचट्टा के पत्ते का पेस्ट बनाकर घाव में बांधने से घाव जल्दी भर जाता है।