करोड़ों लोगों के लिए काम की खबर, बदले PF के नियम

अब ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट के लिए चेक लीफ की तस्वीर और बैंक पासबुक की फोटो अपलोड नहीं करनी होगी।

इससे पहले ऑटो सेटलमेंट, मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट और तेज डेथ क्लेम पेमेंट की सुविधा से जुड़े बदलाव किए गए हैं।

EPFO द्वारा 8 मई 2024 को जारी सर्कुलर में क्षेत्रीय स्तर पर सुधार पर जोर दिया गया है।

इसके तहत अब DRO और CRO के बीच उचित संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी RPFCS की होगी।

EPF खाताधारक की मृत्यु हो जाती है और उसका आधार कार्ड लिंक नहीं है, तब भी उसके पैसे का भुगतान हो जाएगा।

13 मई 2024 को EPFO की ओर से ऑटो सेटलमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया गया।

इसमें घर के लिए नियम 68B और शिक्षा लिए नियम 68K के तहत ऑटो सेटलमेंट की घोषणा की है।