दिन या रात,शराब का नशा किस समय ज्यादा होता है

शराब पीने से सोचने, महसूस करने और काम करने के तरीके पर असर पड़ता है. लेकिन किस समय शराब का असर ज्यादा होता है

एक आम सवाल लोगों के मन में होता है. क्या सुबह और रात में शराब पीने से होने वाले असर में कोई अंतर होता है?

शरीर में जाकर शराब एब्जॉर्ब होती है, एब्जॉर्ब होने की दर अलग-अलग मायनों पर निर्भर करती है

उम्र, कद, लिंग और शरीर के आकार से शराब के एब्जॉर्ब होने की दर बदलती है,जैसे युवा लोगों में शराब जल्दी असर करती है

इसी तरह आपका पेट कितना भरा हुआ है, इसका असर भी शराब के असर पर पड़ता है. भरे पेट में शराब का नशा कम होता है

जब कोई व्यक्ति खाली पेट शराब पीता है तो शरीर में जल्दी शराब घुल जाती है और यह उसके दुष्प्रभावों को बढ़ा देता है

अमूमन सुबह को लोग खाली पेट रहते हैं. ऐसे में सुबह को रात के मुकाबले शराब का असर ज्यादा होता है