दिल्ली की वो जगह जहां दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

वैसे तो दिल्ली में हर जगह भीड़ रहती है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां भीड़ नहीं दिखती

ये ऐसी जगहें हैं, जहां लोग दिन हो या रात, जाने से डरते हैं

खूनी दरवाज़ा  इसे लाल दरवाज़ा भी कहते हैं, औरंगज़ेब ने यहीं अपने भाई का सिर कटवाकर इस दरवाज़े पर लटका दिया था

1947 में सैकड़ों शरणार्थियों की हत्या इसी दरवाज़े पर की गई थी, लोगों का कहना है कि आज भी इस दरवाज़े से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आती हैं

ग्रेटर कैलाश, साउथ दिल्ली में एक घर है, हाउस नंबर W3 GK 1

यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति रहता था, जिसने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनके शव पानी की टंकी में मिले थे

लोगों का कहना है कि इस घर में छत से कुछ लटका हुआ दिखाई देता है

दिल्ली कैंटोनमेंट एक ऐसी जगह है, जहां लोगों का कहना है कि यहां से गुजरते समय सफेद साड़ी में एक महिला दिखाई देती है