मोबाइल के रेडिएशन से आपको बचाता है ये पौधा

 P.C- Google

इन दिनों हर कोई मोबाइल फोन की गिरफ्त में आ गया है।

फोन चलाने वाले लोग इस बात से अनजान हैं कि उससे रेडिएशन निकलता है।

फोन से निकलने वाला रेडिएशन वातावरण के लिए हानिकारक होता है।

इतना ही नहीं हमारी हेल्थ के लिए भी रेडिएशन घातक होता है।

एक ऐसे पौधे के बारे में बताते हैं जो हानिकारक रेडिएशन को सोख लेता है।

हम बात कर रहे हैं मनीप्लांट के पौधों की जो रेडिएशन सोख लेता है।

मनीप्लांट को गमले में लगाकर कंप्यूटर या टीवी वाले कमरे में लगा दें।

इससे काफी हद तक रेडिएशन से छुटकारा मिलने की संभावना है

ध्यान रहे पानी में प्लांट लगा रखा है तो समय-समय में पानी बदलते रहें