नौकरी कर रहे हर इंसान के लिए बदल गया जरूरी नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में PF खाते के नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं।

EPFO कोविड-19 एडवांस की सुविधा को तत्काल प्रभाव से बंद कर रहा है।

Covid- 19 के समय PF खाताधारकों को नॉन-रिफंडेबल एडवांस की सुविधा मिली थी।

अब कोविड-19 एडवांस के तहत PF खाते से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे।

एडवांस सुविधा के तहत PF खाताधारक अपने खाते में मौजूद कुल रकम का 75% हिस्सा निकाल सकते थे।

नॉन-रिफंडेबल रकम के तौर पर 3 महीने की बेसिक इनकम और महंगाई भत्ते की रकम निकाली जा सकती थी।