वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब आप जम्मू से सीधे माता के भवन में उतर सकते है।
18 जून से जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णोदेवी के भवन गुफा मंदिर तक सीधे जम्मू से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू किया जाएगा।
एसएमवीडीबी के CEO अंशुल गर्ग ने बताया कि बेहतर सर्विस देने के लिए 18 जून से ये सेवाएं शुरू किया जाएगा।
भक्तों को बेहतर सर्विस मिल सके इस कारण इसे एक पैकेज के रूप में पेश किया जा रहा है।
लोग वेबसाइट के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा की सुविधाएं बुक कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
श्राइन बोर्ड दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा 'सेम डे रिटर्न' (एसडीआर) 35,000 रुपये और 'नेक्स्ट डे रिटर्न' (एनडीआर) 50,000 रुपये प्रति व्यक्ति।
सभी सुविधाओं के साथ भवन और 'अटका आरती' के कमरे शामिल हैं।
बता दे कि इसका एक तरफ का किराया 2100 रुपये प्रति व्यक्ति है।
आप //online.maavaishnodevi.org/ आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी और आप इसका लाभ उठा सकते है।