भारत के जंगलों में मिली ऐसी चीज, रात में देखेंगे तो हो जाएंगे हैरान  

केरल के कासरगोड के घने जंगलों में "फिलोबोलेटस मैनिपुलरिस" नामक दुर्लभ जैवदीप्त मशरूम पाया गया है।

ये मशरूम रात के समय जंगल की जमीन को हरे रंग की चमक से रोशन करते हैं।

इस अद्भुत खोज का पता रानीपुरम के जंगल में फफूंदों की जांच के दौरान लगा।

वैज्ञानिकों ने इस मशरूम की रोशनी की वजह से उसका नाम "फिलोबोलेटस मैनिपुलरिस" रखा।

इसमें मौजूद "लूसिफेरिन" और "लूसिफरेज" नामक पदार्थ ऑक्सीजन के साथ मिलकर रोशनी पैदा करते हैं।

इसका कैमिकल रिएक्शन इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस इलाके में और भी अनोखे फफूंद हो सकते हैं।