अंग्रजी महिला ने छोड़ दिया अपना देश, बताई 4 बड़ी वजहें
निक्की कॉवेल @nikkicowell इंग्लैंड से हैं और अब दुबई में रियल एस्टेट एजेंट हैं।
निक्की का कहना है कि जब वो ब्रिटेन में थीं तो रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलती थीं।
लेकिन दुबई में वो खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं। वो कई बार रात में जॉगिंग के लिए भी निकल जाती हैं।
दूसरी वजह उन्होंने ये बताई कि दुबई में प्रवासियों के लिए कई नौकरियां उपलब्ध हैं।
निक्की ने तीसरी वजह मौसम बताई। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में सिर्फ़ बारिश होती है।
चौथी वजह बेहद खास है। उन्होंने बताया कि दुबई में इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता।