हीमोग्लोबिन न होने पर बल्ड का रंग कैसा होगा? कभी सोचा है

Credit: Pinterest

खून के लाल दिखने का कारण उसमें मौजूद हीमोग्लोबिन है।

अब सवाल यह है कि हीमोग्लोबिन कम होने पर खून का रंग कैसा होगा।

इसका जवाब है कि हीमोग्लोबिन कम होने पर खून का रंग पीला दिखाई देता है।

खून की कमी से व्यक्ति को एनीमिया हो जाता है। हालांकि, खून का रंग बदलता रहता है।

जब हीमोग्लोबिन फेफड़ों में ऑक्सीजन को रोक देता है, तो उसका रंग गहरा लाल हो जाता है।

वहीं, जब हीमोग्लोबिन आयरन के साथ मिल जाता है, तो खून का रंग लाल हो जाता है।