Friday, July 5, 2024
HomeNCRCM खट्टर ने दी बड़ी सौगात, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

India News(इंडिया न्यूज़) Haryana News: 1 नवम्बर यानि हरियाणा दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस योजना के अनुसार हरियाणा के तक़रीबन 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा कर सकेंगे। कुल 569 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1340 बीमारियाँ कवर होंगी। योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी की 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया।

सरकारी कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि

वहीँ, सौगात में सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए सरकारी कर्मचारियों के DAमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है। सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा है कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के DA में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का लाभ प्राप्त होगा।

ALSO READ : सीएम केजरीवाल को लेकर आतिशी का बड़ा दावा, जानें क्या कहा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular