India News (इंडिया न्यूज),Noida Corona Case : नोएडा में 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग अब मरीज की हिस्ट्री जानने में जुटा हुआ है। साथ ही मरीज किन-किन लोगों के संपर्क में आया ये भी मालूम किया जा रहा है। बता दें, कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में स्वास्थ्य विभाग पता लगाएगा। उसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लेब में सैंपल भेजा जायेगा।
वहीँ, नोएडा के सीएमओ सुनील शर्मा ने कहा है कि संदिग्ध मरीजों की एंटीजन जांच कराई जा रही है। पॉजिटिव मिलने पर RTPCR जांच की जाएगी और बाद में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल भेजे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं।
also read ; नया कानून बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास