Wednesday, July 3, 2024
Homeअन्य बड़ी खबरेंWorld Cup 2023: टीम इंडिया के हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे...

World Cup 2023: टीम इंडिया के हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे PM मोदी, सभी का बढ़ाया हौसला

India News(इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 के फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया। लगातार 10 जीत के दम पर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन ने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। वहीं, मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया और विजेता टीम को खिताब जीतने के लिए बधाई दी। इस बीच भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

रवींद्र जड़ेजा ने शेयर की ये तस्वीर

आपको बता दें कि रवींद्र जड़ेजा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह, शुबमन गिल, मोहम्मद सामी और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े लोग खड़े नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट लिए थे। गौरतलब है कि भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular