होम / Nazar Dosh Upay: नजर दोष से पाना चाहते छुटकारा तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा लाभ

Nazar Dosh Upay: नजर दोष से पाना चाहते छुटकारा तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा लाभ

• LAST UPDATED : November 16, 2022

Nazar Dosh Upay:

Nazar Dosh Upay: बुरी नजर सिर्फ बच्चों को ही लगती है बल्कि लोगों के करियर, नौकरी, बिजनेस, स्वास्थ्य पर भी लग जाती है। जिस व्यक्ति पर बुरी नजर का साया पड़ जाता है वह धीरे-धीरे बर्बाद होने लगता है। आपको बता दे हमारे आसपास सकारात्मक और नकारात्मक ये दो तरह की ऊर्जा मौजूद होती है।

यह दोनों ऊर्जा व्यक्ति को उसके सोच, क्रिया या फिर व्यवहार के रूप में मिल जाती है। ऐसे में माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति के ऊपर बुरी नजर पड़ती है, तो उसके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके कारण स्वास्थ्य के साथ-साथ तरक्की पर बुरा असर पड़ता है। जानिए किस तरह के उपाय अपनाकर बुरी नजर से निजात पाई जा सकती है।

  • अगर नजर लग जाने के कारण बच्चा दूध नहीं पी रहा है, तो थोड़ा सा दूध लेकर उसके सिर के ऊपर से तीन बार उतारकर कुत्ते को पिला दें। ऐसा करने से नजर दोष से निजात मिल जाएगी।
  • अगर बिजनेस या अन्य कोई व्यवसाय ठीक ढंग से नहीं चल रहा है या फिर लगातार घाटा हो रहा है, तो ऑफिस या दुकान में नींबू मिर्च टांग दें। ऐसा करने से नजर दोष के साथ वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा।
  • अगर घर के किसी बड़े सदस्य को नजर लग गई है, तो उस व्यक्ति को लिटा दें और फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक सात बार उतार लें और फिर इसे जला दें। बुरी नजर को उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें। इसके बाद इसे फेंक दें।
  • बच्चे को नजर दोष से बचने के लिए उसके गले में काला धागा के साथ हाय वाली चांदी का लॉकेट बांध दें। इससे नजर नहीं लगेगा।
  • खाने के समय किसी व्यक्ति पर बुरी नजर लग गई है जसके कारण उसका भोजन करने का मन नहीं होता है, तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसमें जला दें।

 

ये भी पढ़े: श्रद्धा की मौत के खुलेंगे परत दर परत राज, साकेत कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को परमिशन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox