India News (इंडिया न्यूज)Jio AirFiber : यूजर्स को बेहतरीन इंटरेनट सेवा प्रदान करने के लिए जियो ने हाल ही में AirFiber को लॉन्च किया गया था। बता दें, AirFiber एक बिना तार वाली वाई-फाई सर्विस है। जिसके तहत बिना तार के 1Gbps की हाई स्पीड पर यूजर्स तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है। बता दें, इसी प्लान की तर्ज पर जियो ने 401 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस प्लान में यूजर्स को 1000 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। जो कि एक डेटा बूस्टर प्लान है। यानि अब इंटरनेट खत्म होने की झंझट नहीं रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें, डेटा बूस्टर प्लान एक अन्य रिचार्ज प्लान होता है, जो आपके मौजूदा प्लान के साथ सेवा में रहता है। यानि अगर आपने एक माह का बेसिक प्लान रिचार्ज कराया है और आपको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत हैं, तो उस स्थिति में आप 401 रुपये में डेटा बूस्टर प्लान रिचार्ज कर सकते हैं। ज्ञात हो, इस प्लान की वैधता आपके एक्टिव प्लान के बराबर ही होती है। वहीँ, इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती।
also read : बिहार से दिल्ली आ रही ट्रेन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान