India News (इंडिया न्यूज़),toll cut in haryana: एक कार मालिक के साथ अजीबोगरीब घटना सामने आई है। कार मालिक की कार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित उनके घर पर खड़ी थी और उनका टोल टैक्स हरियाणा में काटा गया था। जब कार मालिक को टोल टैक्स कटने का मैसेज मिला तो वह दंग रह गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत फास्ट टैग संचालक और थाने में की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार मालिक अलीगढ़ का रहने वाला है और उसकी कार दिल्ली में रजिस्टर्ड थी। 28 फरवरी को कार मालिक को 130 रुपये टोल टैक्स का मैसेज मिलता है और यह टैक्स हरियाणा में सड़क पर काटा गया है. इतना कुछ होने के बाद कार मालिक ने पुलिस और फास्टैग प्रोवाइडर से शिकायत की और अपना फास्टैग ब्लॉक करवा दिया।
23 फरवरी को कार मालिक अपनी कार से कहीं गया था, तभी उसे पता चला कि कार पर नंबर प्लेट ही नहीं है। उन्हें लगा कि कार की नंबर प्लेट कहीं गिर गई है, जिसके चलते उन्होंने नई एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया और पूरा मामला भूल गए। लेकिन जैसे ही उसके मोबाइल नंबर पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए।