Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsBYJU's: मुश्किलों में घिरी BYJU's, 9 हजार करोड़ भरने का नोटिस

BYJU's: मुश्किलों में घिरी BYJU's, लगा हजारों करोड़ का जुर्माना

India News(इंडिया न्यूज़), BYJU’s: ईडी ने विदेशी वित्त पोषित संपत्ति उल्लंघन मामले में BYJU’s को 9000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। ED को BYJU के खिलाफ FEMA जांच में 9 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिलीं। इस साल की शुरुआत में ईडी ने बायजस से जुड़े परिसरों पर तलाशी लिया था और कहा था। कंपनी बायजू के नाम से एक लोकप्रिय ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल चलाती है। साक्ष्य और जब्ती कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज़ और डिजिटल डेटा जब्त किए गए।

जांच के दौरान क्या पता चला

यह भी पता चला है कि कंपनी को 2011 से 2023 की अवधि के दौरान 28000 करोड़ रुपये लगभग का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, कंपनी ने इस दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर 9754 करोड़ रुपये लगभग विदेश भी भेजे हैं। वही कंपनी ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें विदेश भेजा गया पैसा भी शामिल है।

इसे भी पढ़े:

 

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular