India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया था। बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल विनय सक्सेना के भाषण को बाधित करने के बाद स्पीकर ने भाजपा विधायकों को निलंबित करने का निर्णय लिया था। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के इसी फैसले को बीजेपी विधायकों ने सोमवार को हाई कोर्ट में चुनौती दी।
दिल्ली बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से इस मुद्दे को तत्काल आधार पर सूचीबद्ध कर सुनवाई करने का अनुरोध किया है। बता दें कि पिछले हफ्ते उपराज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने सात भाजपा विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।