Friday, July 5, 2024
HomeBreaking News22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर,...

22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, मोदी सरकार का फैसला

India News, (इंडिया न्यूज),Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्‍या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सामने आए जानकारी के अनुसार, इस खास दिन देश भर में सरकारी दफ्तरों में हॉफ डे वर्क का निर्णय लिया गया है। समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का फैसला भक्‍तों की भारी भावनाओं को देखते हुए लिया गया है।

PM मोदी ने मंत्रियों को दिया यह निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार,मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर PM मोदी ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है। मंत्रियों से दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनसे कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं। यह बात भी कही गई है कि 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular