India News(इंडिया न्यूज़),Parliament Live Updates: संसद के शीत सत्र की कार्यवाही का आज 14 वां दिन है। शीत सत्र के 14 वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे। बता दें, पीएम के सम्बोधन से पहले ही लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023
बता दें, इससे पहले संसद में हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं के निलंबन का सिलसिला रहा। गुरुवार (21 दिसंबर) को तीन और कांग्रेस नेता को स्पीकर ने सदन की अवमानना के आरोप में मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया है। इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है। इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं।
also read : उपराष्ट्रपति के अपमान पर जाट समाज सख्त, कहा- लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करेंगे