7th Pay Commission: केंद्रीय बजट 2023 आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दे इस बार बजट आने के बाद फिटमेंट फेक्टर में बदलाव होने की उम्मीद है। अगर ऐसा हो जाता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में सीधा 8000 रुपये का इजाफा हो सकता है। बता दे फिटमेंट फैक्टर के बढ़ाने को लेकर लंबे समय से सरकारी कर्मचारी आस लगाए हुए हैं।
आपको बता दे मौजूदा फिटमेंट फैक्टर की दर 2.57 फीसदी पर है वो बढ़कर 3.68 फीसदी पर आ जाएगी। जिससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होगी। मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15,500 रुपये है तो 4200 ग्रेड पे के मुताबिक उसकी कुल सैलरी 15,500×2.57 या कुल 39,835 रुपये होती है पर ये ही फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी पर आ गया तो सैलरी में और अधिक बढ़त हो जाएगी।
आपको बता दे हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ चुका है और इसके बाद देश के कई राज्यों में भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखी जा चुकी है। हालांकि फिटमेंट फैक्टर की बढ़ोतरी की उम्मीद से कर्मियों को और फायदा मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: दिल्ली की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें, 30 साल बाद मिली ये सौगात