होम / भाविप की 9वीं सरस्वती शाखा का स्थापना, शपथ ग्रहण समारोह

भाविप की 9वीं सरस्वती शाखा का स्थापना, शपथ ग्रहण समारोह

• LAST UPDATED : June 27, 2022

इंडिया न्यूज, Gurugram news । भारत विकास परिषद गुरुग्राम में सरस्वती नाम से गठित की गई 9वीं शाखा का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें इस शाखा के पदाधिकारियों को सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की शपथ दिलाई गई। सभी ने देश, समाज के लिए सदैव सकारात्मक कार्य करने में खुद को आगे रखने की बात कही।

लोकेश नारंग ने किया मंच का संचालन

इस अवसर पर महेंद्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, डा. आरबी यादव प्रांतीय महासचिव, सीए अनिल बंसल प्रांतीय वित्त सचिव, अरुण अग्रवाल प्रांतीय संगठन सचिव, रिषी अग्रवाल जिला अध्यक्ष, डीपी गोयल सचिव, सरस्वती शाखा अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वीएन तिवारी, सुभाष गुप्ता, देवेश गुप्ता, अनु आनंद, शीतल गुप्ता आदि मौजूद रहे। लोकेश नारंग ने मंच संचालन किया।

सरस्वती शाखा के ये बनाए गए हैं पदाधिकारी

परिषद की 9वीं सरस्वती शाखा में संजीव अग्रवाल को अध्यक्ष, आरसी गुप्ता को महासचिव, सुरेंद्र कुमार का कोषाध्यक्ष, उमेश मुद्गिल को (सम्पर्क) उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल को (सेवा) उपाध्यक्ष, पवन अग्रवाल को (संस्कार) उपाध्यक्ष, एचएस भोला को संयुक्त सचिव, सुशील गोयल को संयुक्त सचिव, श्रीमती नारंग को महिला कॉर्डिनेटर बनाया गया है।

समाजसेवा के साथ राष्ट्रीयता भी है ध्येय : महेंद्र शर्मा

प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि सेवा, संस्कार के कार्यों को बेहतरी से करने में परिषद के सभी पदाधिकारी, सदस्य सदा अग्रणी रहते हैं। सिर्फ समाजसेवा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीयता के कार्य भी परिषद की ओर से समय-समय पर किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।

वंचितों को डिजिटल माध्यम से पहुंचाएंगे शिक्षा : ऋषि अग्रवाल

जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने कहा कि परिषद की ओर से गुरुग्राम के सेक्टर-12ए में विवेकानंद आरोगय केंद्र चल रहा है। लाखों लोग वहां से चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले चुके हैं और लगातार ले रहे हैं। सेक्टर-10ए के नागरिक अस्पतालों में मरीजों को तीनों समय का भोजन निशुल्क दिया जाता है। भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कार्य करने जा रहे हैं। जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें डिजिटल माध्यम से शिक्षा पहुंचाएंगे। गुरुग्राम से इसकी शुरूआत होगी। फिर पूरे हरियाणा और भविष्य में देशभर में यह मॉडल लागू किया जाएगा।

पांच सूत्रों पर काम करता है परिषद : डीपी गोयल

भारत विकास परिषद के जिला सचिव डीपी गोयल ने कहा कि सेवा, संस्कार के काम परिषद गुरुग्राम सहित देशभर में करती है। उन्होंने कहा कि सेवा के तहत दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास, वनवासी सहायता, ग्राम बस्ती विकास, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य, सामूहिक सरल विवाह, जरूरतमंद महिलाओं व बच्चो के लिए कानूनी सहायता तथा प्राकृतिक आपदाओं समय रहते कार्य किये जाते हैं। जनसम्पर्क के तहत संस्कृति सप्ताह, अलग-अलग विषयों पर सेमीनार किए जाते हैं।

Also Read : नूपुर शर्मा की जीभ काटने पर एक करोड़ देने की बात कहने वाले पर हो कार्रवाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox