Adani Group Beats Tata:
भारतीय बाजार में अडानी ग्रुप ने सिर्फ अपने ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के बदौलत मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे पुरानी औद्योगिक कंपनी यानी टाटा ग्रुप को काटे की टक्कर देकर इसे पछाड़ दिया हैं। वहीं अंबुजा सीमेंट और एसीसी के अधिग्रहण के बाद गौतम अडानी की अब नौ कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और इन नौ कंपनियों का मार्केट कैप 23.24 लाख करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया है। जबकि टाटा ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 20.84 लाख करोड़ रुपये है।
अडानी ग्रुप ने दी काटे की टक्कर
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप 23.24 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ बाजार में पहले नंबर पर है। वहीं टाटा 20.84 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो यह 17.13 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं 14.62 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एचडीएफसी ग्रुप चौथे स्थान पर है और बजाज का मार्केट कैप 9.37 लाख करोड़ रुपये हैं जिसके वह पांचवें स्थान पर है।
ये भी पढ़े: टी20 मैच सीरीज में विराट निभा सकते हैं छठे गेंदबाज की भूमिका, पढ़े पूरी खबर