होम / Adani vs Ambani: 25 नवंबर को आमने-सामने होंगे अडानी और अंबानी, जानें क्या है वजह

Adani vs Ambani: 25 नवंबर को आमने-सामने होंगे अडानी और अंबानी, जानें क्या है वजह

• LAST UPDATED : November 24, 2022
Adani vs Ambani: 

Adani vs Ambani: ग्रीन एनर्जी के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी समूह की पावर कंपनी यानी अडानी पावर के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है। बता दें कि 25 नवंबर, 2022 को दोनो के बीत लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) के लिए बोली लगने वाली है।

सरकारी कंपनियां भी लेंगी हिस्सा 

ऐसा पहला बार होगा जब किसी एसेट को खरीदने के लिए दो दिग्गज समूह आमने-सामने होंगे। इतना ही नहीं इन दोनों के अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (PFC) और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) इस बोली में हिस्सा लेंगी।

समूह ने इन कंपनियों के लिए दिखाई रुचि

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी समूह के बीच न केवल लैंको अमरकंटक पावर बल्कि फ्यूचर रिटेल (Future Retail) और एककेएस पावर (SKS Power) जैसी कंपनियों के लिए भी बोली लगाने के लिए प्रतिस्पर्धा हो सकती है। दोनों ही कंपनियों ने ईओआई (Expression Of Interest) जमा करा दिया है हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों कंपनियां बोली में हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें: स्वाती मालीवाल ने सिस्टम पर उठाया सवाल, बोलीं- जब तक खोखले रहेंगे सिस्टम, लड़कियों की ऐसे ही जाती रहेंगी जान  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox