पिछले महीने तक आसमान छू रहे हवाई किराये अब जमीन पर आ गए हैं। सरकार की ओर से हटाए गए फेयर कैप को खत्म करते ही हवाई कीमतों में बड़ी गिरावट दिखने को मिली है। आपको बता दें कि सरकार ने फेयर कैप को खत्म करने का निर्णय 1 सितंबर लिया। दो साल से ज्यादा समय से चली आ रही इस बाध्यता के खत्म होते ही विमानन कंपनियों ने अपने किराये में बंपर कटौती शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली, मुंबई सहित कई रूट पर हवाई किराये में पिछले महीने के मुकाबले 50 फीसदी तक कटौती हुई है।
पिछले महीने तक जहां दिल्ली से लखनऊ का हवाई किराया 3,500-4,000 रुपये था। वहीं अब यह घटकर 1,900 से 2,200 रुपये हो गया है। आपको बता दें कि इस रूट पर सबसे सस्ता किराया एयर एशिया और इंडिगो का है।
इसी के साथ कोच्चि और बैंगलूरू के बीच हवाई किराया घटकर 1,100 से 1,300 रुपये पर हो गया है। इस रूट पर गो-फर्स्ट, इंडिगो और एयर एशिया सबसे कम किराया वसूल रही हैं। वहीं मुंबई-जयपुर रूट पर कुछ दिन पहले तक हवाई किराया 5,000 से 5,500 के बीच था, जो अब घटकर 3,900 रुपये हो गया है।
विमानन क्षेत्र के एक्सपर्ट का कहना है कि किराये में कटौती बाजार में बढ़ी प्रतिस्पर्धा का नतीजा है। सभी एयरलाइंस अपने किराये में कटौती कर रही हैं, जो इस क्षेत्र के तेजी से आगे बढ़ने का संकेत हैं। इससे मांग बढ़ेगी और कोरोना महामारी से जूझ रहे विमानन उद्योग को मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े: इन स्थितियों में नहीं खाना चाहिए मशरूम, जानें मशरूम खाने के नुकसान