Amazon Ads on Twitter: जब से एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं तभी से ट्विटर लगातार ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच कई बड़ी कंपनियोंं ने ट्विटर से अपने एडवर्टाइजमेंट हटाए है। हालांकि अब एक बड़ी खबर आई है जिसमें अमेजन डॉटकॉम ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन दोबारा देने का फैसला किया है। बता दें कि अमेजन इंक की ट्विटर पर करीब 10 करोड़ डॉलर के विज्ञापन हर साल देने की योजना है।
दरअसल, ट्विटर के विज्ञापन प्लेटफॉर्म में कुछ सिक्योरिटी बदलाव लंबित हैं जिसके बाद अमेजन अपने विज्ञापनों को दोबारा ट्विटर पर दे सकता है। बता दें कि एलन मस्क ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए एडवर्टाइजर्स को शुक्रिया कहा है जिसमें उन्होनें यह दावा किया गया है कि एडवर्टाइजर्स उनके प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने यह भी कहा कि एप्पल इंक ने उनके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि अमेजन और एप्पल दोनों की तरफ से इस खबर की अभी पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे सीएम केजरीवाल, वोट डालने के बाद जनता से कही ये बात