Amazon Layoffs: फेसबुक और ट्विटर के बाद अब अमेजन भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। बता दें कि आर्थिक संकट को मद्देनजर रखते हुए कंपनी अपने वर्कफोर्स की संख्या को घटाने जा रही है। कंपनी ने कैलिफोर्निया के रीजनल अथारिटीज को सूचित किया है कि वो अलग-अलग फैसिलिटी से 250 लोगों की छंटनी करने जा रही है, ये छंटनी 17 जनवरी 2023 से अमल में आएगी।
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लोगो ने जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की थी। लेकिन महामारी के बाद इसमें कमी आ गई जिसका खामियाजा कंपनी को उठाना पड़ा है। बता दें कि कंपनी को तीसरी तिमाही में मुनाफा हुआ है लेकिन निवेशक रेवेन्यू ग्रोथ में कमी को लेकर चिंतित हैं।
वहीं अमेजन ने नुकसान को कम करने के लिए अपने कई प्रोजेक्ट्स को बंद करने का फैसला किया है जिसमें सब्सिडियरी फ्रैबिक डॉट कॉम, अमेजन केयर शामिल है। बता दें कि अमेजन ने हमेशा से बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी से परहेज किया है साथ ही कंपनी ने भविष्य में हायरिंग को लेकर सतर्कता बरतने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये नेता शामिल